15 अगस्त को लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से झटका
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया। धोनी ने लिखा, आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आज शाम 7.29 के बाद मुझे रिटायर समझा जाए। धोनी वर्ल्ड कप के बाद से मैदान पर नहीं उतरे। उनके सन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, उनके विशेषज्ञों का मानना था कि वे आईपीएल के बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे।