दरअसल, कोरोना की काट ढूंढने के लिए डॉक्टरों और रिसर्चरों की टीम के साथ-साथ इस प्रक्रिया में आयुर्वेद भी लगातार प्रयोग कर रहा है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) ने निसर्ग हर्ब्स नाम की कंपनी के साथ समझौता किया है। इन दोनों संस्थाओं ने समझौता किया है कि ये परीक्षण करेंगी और इसमें देखेंगी कि नीम कोरोना से लड़ने में कितना कारगर है।