देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई
देश भर में कोविड टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई जा रही है। पिछले 24 घंटों में 12,95,160 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 50.75 करोड़ से अधिक (50,75,51,399) जांच की जा चुकी हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.91% है; पिछले 59 दिनों से 3% से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत है, यह पिछले 28 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
यह तस्वीर रांची की है। यहां पेट्रोल पंप पर भी वैक्सीनेशन की सुविधा दी गई है।