covid 19 वैक्सीनेशन: भारत में अब तक लगे 58.25 करोड़ डोज, एक्टिव केस 155 दिनों में सबसे कम

नई दिल्ली. देश में corona की तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन अभियान (covid 19 vaccination) को स्पीड के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण (covid 19 vaccination)का कुल आंकड़ा 58.25 करोड़ के पार हो गया है। सोमवार सुबह तक की रिपोर्ट के अनुसार, टीकाकरण का यह लक्ष्य 64,69,22 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। बता दें कि पिछले 24 घंटों में 44,157 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,16,80,626 हो गई है। यानी रिकवर होने की रेट 97.63% हो चुकी है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 57 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 25,072 नए केस मिले। पिछले 155 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। ये देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 1.03% हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2021 10:03 AM IST

15
covid 19 वैक्सीनेशन: भारत में अब तक लगे 58.25 करोड़ डोज, एक्टिव केस 155 दिनों में सबसे कम

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई
देश भर में कोविड टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई जा रही है। पिछले 24 घंटों में 12,95,160 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 50.75 करोड़ से अधिक (50,75,51,399) जांच की जा चुकी हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.91% है; पिछले 59 दिनों से 3% से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत है, यह पिछले 28 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

यह तस्वीर रांची की है। यहां पेट्रोल पंप पर भी वैक्सीनेशन की सुविधा दी गई है।

25

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को मुंबई में टीवी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (TVJA) और मी मुंबईकर अभियान द्वारा आयोजित पत्रकारों  के लिए COVID-19 टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया। 

 आगे देखें दुनियाभर में वैक्सीनेशन की कुछ तस्वीरें

35

ताइवान में विकसित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज स्वयं राष्ट्रपति साइ इंग वेन (President Tsai Ing-wen) ने सोमवार को ली। पिछले महीने ही स्वास्थ्य मंत्रालय से मेडिजन वैक्सीन (Medigen Vaccine Biologics Corp's) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। 

45

रवांडा(Rwanda) के किगाली में सामूहिक COVID-19 टीकाकरण ( mass COVID-19 vaccinations) का तीसरा चरण शुरू हुआ। इस अभियान के तहत 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। किगाली इस देश में सबसे अधिक संक्रमण दर वाला घनी आबादी का क्षेत्र है।

55

चीन ने कोरोना संक्रमण को काबू में कर लिया है। यहां जुलाई के बाद पहली बार कोई नया केस सामने नहीं आया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos