नई दिल्ली. तलिबानी (taliban) लड़ाकों के डर से लोग अफगानिस्तान (Afghanistan) को छोड़कर भाग रहे हैं। रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (kabaul Airport) से 168 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का विमान जैसे ही गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon IAF base in Ghaziabad) पहुंचा प्लेन में मौजूद लोगों ने चेहरों में एक नई ऊर्जा और चमक आ गई। कोई इस पलको देखकर भावुक हो गया तो किसी के चेहरे पर जंग जीत लेने जैसी खुशी थी। काबुल एयरपोर्ट से भारत लौटे इन लोगों की तस्वीरें आपको इमोशनल कर देंगी। आइए देखते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें।
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे लोगों को कोरोना टेस्ट भी किया गया। भारत वापसी के बाद इन लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। इसके साथ ही कुछ लोगों को वैक्सीन भी दी जा रही है।
काबुल में हालात खराब होने के बाद लोग वहां से भाग रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा एक परिवार। इसमें दो मासूम बच्चियां भी दिखाई दे रही हैं जिनके चेहरे पर वतन वापसी की खुशी झलक रही है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची एक महिला को व्हील चेयर में लेकर बाहर जाते उसके परिजन। महिला दिल्ली पहुंचने के बाद बहुत खुश है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को 168 लोग काबुल से दिल्ली पहुंचे।
56
भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने रविवार को सुबह काबुल से 168 लोगों के साथ उड़ान भरी थी और हिंडन एयरबेस पर विमान लैंड किया। विमान के लैंड करते ही लोग खुशी से झूम उठे।
66
काबुल से हिंडन आए इन लोगों के साथ एक बच्चा भी आया, जिसके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं था, हालांकि सरकार ने उसे रोका नहीं है। इस दौरान एक छोटी बच्ची इस बच्चे से प्यार करती हुई दिखाई दे रही है उसके चेहरे में भारत पहुंचने की खुशी साफ झलक रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.