मास्को. कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया भर के सैकड़ों देश कवायद कर रहे हैं। इस फेहरिस्त में रूस तेजी से बढ़ रहा है। उसने अब कोरोना वायरस की एक और नई वैक्सीन तैयार कर ली है। इससे पहले 11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस ने कोरोना वायरस की सफल वैक्सीन तैयार कर ली है। ऐसा करने वाला रूस पहला देश बन गया है। बता दें, रूस ने पहली कोरोना वैक्सीन के उपयोग की इजाजत भी दे दी थी।