Photos : आतंकियों की तड़तड़ाती गोलियों से मासूम को जवान ने बचाया, मां के पास पहुंचा तो ऐसे हुआ खुश

श्रीनगर. कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई। उसके साथ 3 साल का मासूम भी था, जिसे सुरक्षा बलों ने बचा लिया। जिस जवान ने मासूम को गोलियों के बीच से बचाया, उन्होंने बताया कि किस हालात में मासूम फंसा हुआ था और उसे बचाना कितना मुश्किल था? बता दें कि सोपोर आतंकी हमले में 1 जवान शहीद हो गया और 1 नागरिक की भी मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 11:53 AM IST / Updated: Jul 09 2020, 02:58 PM IST

115
Photos : आतंकियों की तड़तड़ाती गोलियों से मासूम को जवान ने बचाया, मां के पास पहुंचा तो ऐसे हुआ खुश

सुरक्षा बल के जवान इम्तियाज हुसैन ने बताया, आतंकी हमले में हमारे तीन जवान खून से लथपथ पड़े थे। हम उन्हें उठा रहे थे। पास में एक सिविलियन भी पड़ा था। पास ही एक तीन साल का मासूम रो रहा था। 

215

इम्तियाज हुसैन ने बताया, उस वक्त सामने से फायरिंग हो रही थी। आतंकी मस्जिद की ऊपर वाली मंजिलों से फायरिंग कर रहे थे। 

315

हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि आतंकियों का व्यू ब्लॉक करना। जिससे बच्चे को वहां से उठाया जा सके। 

415

आतंकियों के व्यू को ब्लॉक करने के लिए सुरक्षा बलों ने सारी गाड़ियां वहां लगा दीं। इसके बाद ही बच्चे को वहां से उठाकर ले जाया गया। 

515

बच्चा अपने दादा के साथ कार से जा रहा था। सामने की तरफ से जब फायरिंग हुई तो हमारे तीन जवान घायल हुए और गाड़ी में जा रहे बच्चे के दादा को गोली लगी। 

615

आतंकी हमले में मारे गए शख्स को आखिरी विदाई देते लोग। 

715

जनाजे में शामिल स्थानीय लोग। 

815
915
1015
1115
1215
1315
1415
1515
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos