जिस मर्सिडीज कार के एक्सीडेंट में साइरस मिस्त्री की मौत हुई है, उसे डॉ.अनायता पंडोले चला रहीं थीं। पुलिस के अनुसार डॉ.अनायता पंडोले ड्राइविंग सीट पर थीं। उनके पति दरीयस पंडोले अगली सीट पर थे। जबकि भाई जहांगीर दिनशा पंडोले व साइरस मिस्त्री पिछली सीट पर बैठे थे। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें घटनास्थल पर रोड खराब दिखाई दे रही है। साइड में कीचड़ है। ऐसे में गाड़ी के फिसलने के पूरे चांस होते हैं।