क्वीन एलिजाबेथ क्लास, यूके(Queen Elizabeth Class, UK): यूके रॉयल नेवी के सबसे बड़े विमानवाहक पोत दुनिया के तीसरे सबसे बड़े विमानवाहक पोत हैं। ब्रिटिश नौसेना के लिए अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत, क्वीन एलिजाबेथ क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर जापान के यामाटो-क्लास युद्धपोतों के बाद दूसरा सबसे बड़ा गैर-अमेरिकी नौसेना युद्धपोत भी है। रॉयल नेवी के दो क्वीन एलिजाबेथ क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर में-एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ को दिसंबर 2017 में कमीशन किया गया था, जबकि एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स को दिसंबर 2017 में लॉन्च किया गया था और दिसंबर 2019 में कमीशन किया गया था।