पृथ्वी (मिसाइल)
पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile) के तीन वर्जन हैं- पृथ्वी- 1, 2 और तीन। पृथ्वी-1 की रेंज 150 किलोमीटर तक थी। इसके बाद पृथ्वी-2 मिसाइल बनी, जो 500 से 1000 किलोग्राम न्यूक्लियर वारहेड ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। वहीं पृथ्वी-3 350 से 600 किलोमीटर तक वार करने में सक्षम है।