एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की। उनकी व्हाट्सएप चैट खंगाली, जिसमें खुलासा हुआ कि करिश्मा प्रकाश और दीपिका पादुकोण के बीच साल 2017 में ड्रग को लेकर बातचीत हुई। चैट में दीपिका ने पूछा था 'क्या तुम्हारे पास माल है? इसी के बाद दीपिका का नाम सामने आया।