पिता आर्मी ऑफिसर, DU से मैथमेटिक्स की पढ़ाई...कौन हैं रकुल प्रीत, जिनसे ड्रग्स केस में पूछताछ होगी

नई दिल्ली/मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी ड्रग्स जांच में एनसीबी ने रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। रकुल ने समन स्वीकार कर लिया है और 25 सितंबर को एनसीबी अधिकारियों के सामने पेश होंगी। रकुल तेलंगाना में विकाराबाद के जंगल में निर्देशक कृष के साथ अपनी अनटाइटल्ड तेलुगु फिल्म की शूटिंग कर रही थी। वे 23 सितंबर की रात हैदराबाद से मुंबई पहुंची। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 11:18 AM IST
113
पिता आर्मी ऑफिसर, DU से मैथमेटिक्स की पढ़ाई...कौन हैं रकुल प्रीत, जिनसे ड्रग्स केस में पूछताछ होगी

रकुल का जन्म 12 अक्टूबर 1990 को राजेन्द्र सिंह और सुलविंदर सिंह के घर हुआ। उनके पिता सेना में अधिकारी थे। वह एक पंजाबी परिवार में पैदा हुई थीं और उनका पालन-पोषण नई दिल्ली में हुआ। आर्मी पब्लिक स्कूल धौला कुआं से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद रकुल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज में गणित की पढ़ाई की।
 

213

विकिपीडिया के मुताबिक, रकुल एक गोल्फ खिलाड़ी भी बनी और राष्ट्रीय स्तर पर खेल भी चुकीं है। 

313

रकुल का एक छोटा भाई है जिसका नाम अमन प्रीत सिंह है। अक्सर वह अपने भाई के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। अमन राम राज्य से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
 

413

जब वह कॉलेज में थी तब उसने मॉडलिंग में कदम रखा। 2009 में रकुल ने कन्नड़ फिल्म गिल्ली में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ पॉकेट मनी कमाने के लिए फिल्मों में एंट्री की।
 

513

हालांकि फिल्म के जरिए उन्होंने खूब पैसा कमाया। लेकिन रकुल ने कॉलेज लौटने का फैसला किया। गिल्ली की सफलता के बाद उन्होंने मॉडलिंग भी की। उन्होंने 2011 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया और पांच सबटाइटल जीते। 
 

613

कुछ दिन मॉडलिंग के बाद रकुल ने फिल्मों में वापस आने का फैसला किया। 2011 में उन्होंने सिद्धार्थ राजकुमार के साथ केरातम नाम की एक तेलुगु फिल्म की। उसके बाद तमिल फिल्म थडियारा थाका में एक सपोर्टिंग रोल किया। 2013 में उन्होंने पुथगाम नाम की एक और तमिल फिल्म की। दुर्भाग्य से इन फिल्मों से उन्हें पहचान नहीं मिली।
 

713

रकुल ने सुदीप किशन के साथ वेंकटाद्री एक्सप्रेस नाम की एक फिल्म साइन की, जो नवंबर 2013 में रिलीज हुई। फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया।  रकुल टॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। वेंकटरी एक्सप्रेस में सफलता का स्वाद चखने के बाद रकुल ने यारियां से बॉलीवुड में एंट्री की।

813

रकुल ने तमिल में अपनी तीसरी फिल्म येननामो येदो के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमबैक किया था। लेकिन वह एक साथ तीन फिल्में करके तेलुगु की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। एक साल में तीन रिलीज के साथ, रकुल धीरे-धीरे टॉलीवुड में स्टार बनने की ओर बढ़ने लगीं।
 

913

रकुल ने 2018 में बॉलीवुड में फिर से काम किया। उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की फिल्म अय्यारी में मुख्य भूमिका निभाई, जिसे आलोचकों और दर्शकों से अच्छी समीक्षा मिली। वह अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे में दिखीं।  सौभाग्य से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बन गई। इस फिल्म के साथ रकुल ने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई। 
 

1013

रकुल फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने वर्कआउट को कभी नहीं छोड़तीं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने वर्कआउट पर अपना एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जहां वह अपने वर्कआउट रूटीन, अपने डाइट प्लान, स्किनकेयर के बारे में बताती हैं। उसके चैनल में लगभग 174 हजार सब्सक्राइबर हैं। 
 

1113

रकुल प्रीत की अधिकांश हिट फिल्में तेलुगु में हैं, उन्होंने अन्य फिल्म उद्योगों की तुलना में टॉलीवुड में ज्यादा काम किया है। 
 

1213

हाल ही में रकुल और राणा दग्गुबाती के बीच लिंकअप की अफवाह उड़ी थी। हालांकि रकुल ने इसे एक अफवाह बताया और उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। पिछले दिनों रकुल ने रिया चक्रवर्ती के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। पिछले हफ्ते यह बताया गया था कि रिया ने रकुल का नाम लिया था।
 

1313
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos