दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसाः क्लास में बैठे बच्चों पर गिरी छत, 13 लोगों को मलबे से निकाल कर भेजा अस्पताल

Published : Jan 25, 2020, 11:41 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के भजनपुरा में एक कोचिंग सेंटर की छत गिरने से कोचिंग के मालिक समेत 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के समय कोचिंग में पढ़ाई कर रहे 4 छात्र भी इस दुर्घटना का शिकार हुए। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ था। जिन माता पिता ने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा था। उनके लिए यकीन करना मुश्किल था कि अब उनके बच्चे कभी नहीं लौटेंगे। तस्वीरों में देखिए कैसा था भजनपुरा का हाल।    

PREV
17
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसाः क्लास में बैठे बच्चों पर गिरी छत, 13 लोगों को मलबे से निकाल कर भेजा अस्पताल
हादसे के वक्त कोचिंग सेंटर में करीब 30 छात्र मौजूद थे। मलबे की चपेट में आने से 4 छात्र और कोचिंग सेंटर के संचालक की मौत हो गई।
27
मलबे के नीचे दबने से घायल हुए 13 अन्य छात्र अस्पताल में भर्ती हैं।
37
घटना के जनकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
47
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घटना पर दुख जाहिर किया और बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
57
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घटना पर दुख जाहिर किया और बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है।
67
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
77
दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची, रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ भी बुलाई गई।

Recommended Stories