कोरोना पर बड़ी खबर, तेलंगाना में 3 जून तक जारी रह सकता है लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 21 दिन बाद भी कई राज्यों में लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि राज्य में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन 3 जून तक राज्य में जारी रह सकता है। वहीं तब्लीगी जमात पर भी सरकार सख्त है। क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के मुख्यालय से दो सूटकेस दस्तावेज बरामद किए हैं, जिसमें ज्यादातर दस्तावेज उर्दू में लिखे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन दस्तावेजों से और भी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। दस्तावेजों को समझने के लिए दिल्ली पुलिस उर्दू विशेषज्ञों को बुलाएगी। रविवार को क्राइम ब्रांच ने तब्लीगी जमात के दो सदस्यों को फोन कर बुलाया था।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 9:54 AM IST / Updated: Apr 06 2020, 08:58 PM IST
115
कोरोना पर बड़ी खबर, तेलंगाना में 3 जून तक जारी रह सकता है लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
22 जमातियों के खिलाफ मुकदमा- गाजीपुर की सदर थाने में 22 जमातियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम, धारा 144 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। गाजीपुर में अबतक पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से तीन निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए थे।
215
विश्व हिंदू परिषद ने की बैन करने की मांग- विश्व हिंदू परिषद ने तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख आलोक कुमार ने कहा, तब्लीगी जमात के लोग संक्रमण फैला रहे हैं, डॉक्टर और नर्स पर थूक रहे हैं, पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए इस संगठन को बैन कर देना चाहिए
315
वायु सेना का सार्जेंट को किया गया क्वारंटाइन- भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने बाताय, भारतीय वायु सेना के सार्जेंट जो तब्लीगी जमात इवेंट के दौरान निजामुद्दीन क्षेत्र में था। उनका प्रारंभिक कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। प्रोटोकॉल के अनुसार उनके अधिक टेस्ट किए जा सकते हैं। उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया।
415
सीतापुर में तब्लीगी के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव- सीतापुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा ने बताया, खैराबाद में तब्लीगी जमात के 8 सदस्य, जिन्होंने दिल्ली में निजामुद्दीन में कार्यक्रम में भाग लिया था, उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। उनमें से 7 बांग्लादेशी हैं और 1 महाराष्ट्र का है। उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
515
हिमाचल प्रदेश में तब्लीगी के 4 लोगों के खिलाफ केस- शिमला के नेरवा इलाके में तब्लीगी जमात से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 3 ने 9 मार्च और 1 ने 18 मार्च को निजामुद्दीन मरकज में भाग लिया था।
615
प्रयागराज में तब्लीगी का एक कोरोना पॉजिटिव- प्रयागराज प्रशासन ने बताया, एक इंडोनेशियाई नागरिक जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसे वर्तमान में जिले के एक अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।
715
उत्तर प्रदेश से138 लोगों ने तब्लीगी में हिस्सा लिया था- उत्तर प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए 278 लोगों में से 138 ने दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था। अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं। बीमारी से ठीक होने के बाद अब तक 21 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।
815
भोपाल में 4 तब्लीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव- भोपाल (मध्य प्रदेश) में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 4 तब्लीगी जमात से हैं और 1 पुलिस कॉस्टेबल है। इन मामलों के करीबी संपर्कों का पता लगाया है और उनके नमूने इकट्ठा किए जा रहे हैं।
915
पंजाब में भी तब्लीगी की वजह से कोरोना पॉजिटिव- पंजाब में कुल 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस केस मिले हैं। 1 लुधियाना, एसएएस नगर और बरनाला से सामने आए हैं। कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई है। अब तक 6 की मौत। लुधियाना में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति ने दिल्ली में तब्लीगी जमात में भाग लिया था।
1015
दिल्ली में 320 तब्लीगी के लोग कोरोना पॉजिटिव- दिल्ली में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 503 हो गई है जिसमें तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 320 मामले शामिल हैं, 61 ने विदेश की यात्रा की थी। 18 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
1115
मलेशिया के 8 तब्लीगी जमात के सदस्यों को दिल्ली के IGI इमिग्रेशन विभाग ने मलेशिया के लिए मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।
1215
हरियाणा में तब्लीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
1315
छत्तीसगढ़ में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक 16 साल के युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ये जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले उन 16 लोगों में से एक है जो महाराष्ट्र से कोरबा आए थे और जिला प्रशासन ने उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया था।
1415
दिल्ली में तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बीकानेर के 2 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। राजस्थान में अब कोरोना के मामलों की संख्या 140 हो गई है इसमें 2 इटली के नागरिक और 16 तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग शामिल हैं।
1515
हिमाचल पुलिस के डीजीपी ने आदेश दिया है कि अगर विदेश से लौटे और तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों ने आज शाम 5 बजे तक सूचना नहीं दी और उनकी वजह से किसी की मौत हुई तो उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज होगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos