निर्भया की मां ने बताया, क्या हुआ था, जब पहली बार पुलिस ने फोन कर निर्भया के बारे में बताया था

नई दिल्ली. निर्भया के चारों दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है। इन सबके बीच निर्भया की मां आशा देवी का धैर्य जवाब देने लगा है। दोषियों की फांसी की तारीख टलने के बाद उन्होंने अपना गुस्सा जताया था। उन्होंने कहा था कि अब तो दोषियों के वकील मुझे चैलेंज करने लगे हैं कि उन्हें कभी फांसी नहीं होने देंगे। ऐसे में बताते हैं कि आखिर निर्भया की मां के लिए वह पल कैसा था, जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 6:30 AM IST
17
निर्भया की मां ने बताया, क्या हुआ था, जब पहली बार पुलिस ने फोन कर निर्भया के बारे में बताया था
निर्भया की मां का दर्द समझा जा सकता है। 7 साल से उन्होंने दोषियों को मौत दिलाने के लिए कोर्ट के चक्कर काटे हैं। उन्होंने एक मीडिया संस्थान में बात करते हुए बताया कि आखिर वह रात कैसी थी, जब उन्हें पता चला था कि बेटी के साथ दरिंदगी हुई है।
27
'उन लोगों ने उसकी जांघों पर लोहे की छड़ से इतना मारा था कि जांघें बुरी तरह सूज गई थीं'
37
निर्भया की मां आशा देवी पांडे ने बताया कि जब उन्हें पुलिस ने पहली बार फोन किया तो उन्हें लगा कि मामली एक्सीडेंट हुआ है। बेटी जल्द ही ठीक हो जाएगी। कोई बड़ी बात नहीं है।
47
निर्भया की मां ने बताया, दरिदों ने इतनी ताकत से उसके बाल खींचे थे कि गर्दन के पास उसके सिर की चमड़ी उखड़ गई थी।
57
निर्भया के होंठों पर केवल खून ही खून दिखता था।
67
आशा देवी पांडे ने बताया कि बेटी के गालों पर काटे जाने के निशान थे।
77
निर्भया की मां जब अस्पताल पहुंची तो बेटी की हालत देखकर दंग रह गईं। उन्होंने बताया, जब मैं बेटी को देखने के लिए अस्पताल पहुंची तो दंग रह गई। कोई जानवर भी कहीं ज्यादा दया दिखाता।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos