शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल निकला आप नेता, संजय सिंह की मौजूदगी में पिता के साथ जॉइन की थी पार्टी
नई दिल्ली. 1 फरवरी को शाहीन बाग में फायरिंग को लेकर दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया। क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक, फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुज्जर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को कुछ फोटो जारी की हैं, जो कपिल के फोन से मिलीं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कपिल आप नेता संजय सिंह और अतिशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।
Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2020 2:26 PM IST / Updated: Feb 04 2020, 09:26 PM IST
तस्वीरों में दिख रहा है कि कपिल के अलावा उसके पिता और अन्य लोगों ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। सूत्रों का कहना है कि कपिल ने एक साल पहले आप जॉइन की थी। क्राइम ब्रांच को उसके फोन से ही ये तस्वीरें मिली हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हमारी शुरुआती जांच में ये पता चला है कि उसने, पिता के साथ पिछले साल आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। उन्होंने बताया कि कपिल ने भी पूछताछ में यह बताया है कि उसने और उसके पिता ने जनवरी-फरवरी 2019 में आप जॉइन की थी।
शाहीन बाग में 1 फरवरी को गोली चलाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपी को तुरन्त हिरासत में ले लिया था। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन स्थल के नजदीक ही फायरिंग हुई थी।
आरोपी शख्स नोएडा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम कपिल गुर्जर है। शाहीन बाग थाने ले जाकर पुलिस कपिल गुर्जर से पूछताछ की। एक चश्मदीद के मुताबिक, हमने अचानक गोलियों की आवाज सुनी।
उस समय आरोपी जय श्रीराम के नारे लगा रहा था। उसके पास सेमी ऑटोमेटिक गन थी। उसने दो राउंड फायर किए।
दिल्ली डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि आरोपी ने हवाई फायरिंग की। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। वहीं जब मीडिया ने आरोपी से पूछा कि यहां किसलिए आए हो, तब उसने कहा कि हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।