जहांगीपुरी हिंसा: केजरीवाल बोले- एक-दूसरे का हाथ थामे शांति बनाएं तो कपिल मिश्रा ने बोले-कैसे हाथ पकड़े जब...

नई दिल्ली। एक बार फिर दिल्ली की अमन चैन खतरे में है। शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस पर कथित रूप से पथराव किए जाने के बाद दो समुदायों के सदस्य आपस में भिड़ गए। इस सांप्रदायिक दंगे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बड़े पैमाने पर अशांत इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव के बाद राजनैतिक दलों के शांति अपील और आरोप प्रत्यारोप वाले बयान भी आने शुरू हो गए हैं। आईए जानते हैं दिल्ली में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद किसने क्या कहा...
 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 16, 2022 6:35 PM IST

16
जहांगीपुरी हिंसा: केजरीवाल बोले- एक-दूसरे का हाथ थामे शांति बनाएं तो कपिल मिश्रा ने बोले-कैसे हाथ पकड़े जब...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने पथराव (Jahangirpuri clashes) की निंदा की है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, "सभी से एक-दूसरे का हाथ पकड़ने और शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।"
उन्होंने कहा कि देश शांति के बिना प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "हर किसी को शांति और व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है। जरूरत पड़ने पर पुलिस और एजेंसियां ​​हैं। यहां शांति बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील करता हूं।"
 

26

भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) ने केजरीवाल के ट्वीट पर लिखा है, 'कैसे पकड़े हाथ, उनके एक हाथ में पत्थर और दूसरे में पेट्रोल बम है। कपिल मिश्रा ने अपने दूसरे ट्वीट में अपना वीडियो शेयर भी किया है। इसमें वह कहते हैं, 'जहांगीरपुरी में जो हुआ वो संयोग नहीं प्रयोग हैं, इसे आतंकवादी हमलें की तरह डील किया जाना जरूरी, ये दिल्ली दंगो को दोहराने की कोशिश हैं, सारे देश में निहत्थे राम भक्तों पर घात लगाकर हमलें किये जा रहे है, इन अपराधियों का कठोर ईलाज जरूरी।
 

36

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Delhi Congress President Chaudhary Anil Kumar)  ने ट्वीट किया कि जहांगीरपुरी की घटना बेहद दु:खद है। किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान ना दें।  दिल्ली के आपसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखें।

इस शहर को नफरत से महफूज रखिए
 
दिल्ली के अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने कहा कि तमाम दिल्ली वासियों से शांति की अपील, एकजुट रहिये, अफवाहों से बचिये। दिल्ली देश का दिल है, कम से कम इस शहर को तो नफऱत से महफ़ूज रखिये।
 

46

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने सांप्रदायिक तनाव को कम करने और किसी प्रकार की अप्रिय घटना को आगे फैलने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों व वालंटियर्स को उतरने की सलाह दी है। प्रो.झा ने कहा जहांगीरपुरी(दिल्ली) में भी सामजिक ताने-बाने को भी चोटिल करने की कोशिश की गयी है। केंद्र सरकार से विनती है कि उपद्रवियों/घृणा की जुबान वालों को चिन्हित कर कारवाई करें बिना नफा नुकसान की विवेचना के और दिल्ली सरकार अपने सभी विधायक/वालंटियर्स को अतिशीघ्र शांति बहाली में फ़ौरन उतार दे।
 

56

दिल्ली के बीजेपी सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि शोभायात्रा पर हुआ पथराव बहुत ही दुखदायी है और ये दिल्ली की सोच और दिल्ली के कल्चर के खिलाफ है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
 

66

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस (JAHANGIRPURI HANUMAN JAYANTI PROCESSION) पर कथित रूप से पथराव किए जाने के बाद दो समुदायों के सदस्य आज आपस में भिड़ गए। इस हंगामे में पुलिस समेत कई लोग घायल हो गए हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि सिर्फ जहांगीरपुरी ही नहीं बल्कि आसपास के और संवेदनशील इलाकों में भी झड़पें हुई हैं। अस्थाना ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त बलों को अशांत क्षेत्रों में भेजा गया है और वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति की निगरानी और गश्त की निगरानी के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में रहने के लिए कहा गया है। जहांगीरपुरी के पास रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की दो कंपनियों को भी तैनात किया गया है। 
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अस्थाना और दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, दीपेंद्र पाठक से बात की है। उन्होंने हिंसा के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करने और मामले को संवेदनशील तरीके से संभालने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:

World War II के चार नाजी कैंपों से जीवित बचे 96 साल के बुजुर्ग की रूसी हमले में मौत, फ्लैट में मारे गए बोरिस

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos