क्या है पूरा मामला?
बता दें कि दिल्ली के अमन विहार में रहने वाली पीड़िता एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी। उसके परिवार में मां के अलावा दो भाई और चार बहने हैं। पीड़िता न्यू ईयर पर एक इवेंट में काम के लिए घर से निकली थी और फंक्शन से लौट रही थी। जब वो स्कूटी से अपने घर जा रही थी, तभी उसका एक्सीडेंट बेलेनो कार से हो गया, जिसमें 5 लोग सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टक्कर के बाद युवती कार में फंस गई और 10-12 किमी तक घिसटती रही। लगातार घसीटते रहने की वजह से उसकी पीठ और सिर की हड्डियां घिस गईं। मांस निकल गया। दोनों पैरों की हड्डियां भी टूट गईं, जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हुई। जब उसकी लाश मिली तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था। पुलिस ने इस घटना में अब तक कार सवार 5 लोगों दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी देखें :
लाश देखकर फट पड़ा मां का कलेजा-यह कैसा एक्सीडेंट कि बेटी के बदन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा, पढ़िए 15 बड़ी बातें