राजौरी(Rajouri). राजौरी आतंकी घटना में एक और सनसनीखेज मोड़ आ गया है। राजौरी में कश्मीरी पंडितों पर दूसरा हमला हुआ है। राजौरी के एक गांव में अल्पसंख्यक समुदाय पर संदिग्ध आतंकवादी हमले में मारे गए चार नागरिकों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के सभास्थल पर एक ID ब्लास्ट हुआ है। इसमें भी कई लोग घायल हुए हैं। इसमें मासूम भाई-बहन भी मारे गए। उधर, सोमवार को कई हिंदू सहित कई संगठनों ने राजौरी बंद का ऐलान किया था।वहीं, पुलिस ने CRPF जवान की एके-47 राइफल छीनने वाले युवक को पकड़ लिया है। ADGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा- "परिवार की सहायता से पुलिस इरफान बशीर गनी पुत्र सोबा गनी (25) निवासी पुलवामा को एक एके -47 राइफल के साथ वापस ले आई है। उसने इसे,रविवार को CRPF कर्मियों से छीन लिया था। इस मामले की जांच चल रही है। ADGP ने कहा कि गनी को पकड़वाने में उसके परिजनों ने सहयोग दिया, जिसकी भूमिका की सराहना करते हैं। देखें कुछ तस्वीरें