आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर मिले दिल्ली को जलाने के सामान, सफाई में कहा, मैं खुद जान बचाकर भागा
नई दिल्ली. दिल्ली दंगों में एक नाम आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन ( AAP Corporator Mohammad Tahir Hussain) का आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर, ईंटे मिली हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद ताहिर हुसैन (Mohammad Tahir Hussain) का बचाव किया है। पार्टी के मुताबिक, ताहिर हुसैन खुद ही हिंसा का शिकार हुए हैं। ताहिर हुसैन ने कहा कि मैं खुद जान बचाकर भागा। फिलहाल पुलिस मामले की तलाश कर रही है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2020 5:21 AM IST / Updated: Feb 28 2020, 11:21 AM IST
दिल्ली हिंसा पर अब तक 34 की मौत, 300 घायल, 600 फायरिंग, 48 FIR और 130 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने ताहिर हुसैन का एक वीडियो दिखाते हुए दावा किया गया कि वे खुद दंगे के शिकार हुए हैं। (घर की छत पर पेट्रोल बम पड़े हुए मिले)
ताहिर हुसैन के घर के पास ही नाले में आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा का शव मिला था।(मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पेट्रोल बम घर की छत पर मिले हैं)
आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के भाई का आरोप है कि हत्या के पीछे ताहिर का हाथ है। (घर की छत पर ईंट के टुकड़े भी मिले)
हालांकि ताहिर हुसैन का कहना है कि दंगाइयों ने उनके घर को निशाना बनाया और वो जान बचाकर रिश्तेदार के घर चले गए।
कौन हैं ये ताहिर हुसैन?- ताहिर दिल्ली की राजनीति का चर्चित चेहरा नहीं हैं। हालांकि पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में ताहिर का रसूख है। मुसलमानों के बीच इनकी पैठ है। (बाई तरफ, दंगे पर सफाई देते हुए, बाई तरफ, वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
ताहिर हुसैन 2017 में निर्वाचन क्षेत्र 059-E-Nehru Vihar ( East Delhi) से आप के टिकट पर पार्षद बने। (आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की तस्वीर)
ताहिर हुसैन नेहरू विहार, करावल नगर में रहते हैं। (आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के पिता की तस्वीर)
पेशे से बिजनसमैन मोहम्मद ताहिर हुसैन ने लगभग 18 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। (आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की तस्वीर)
आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक ताहिर हुसैन के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। (उत्तर - पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान तैनात पुलिस बल)
ताहिर हुसैन आठवीं पास हैं और नैशनल ओपन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई कर रहे हैं। (हिंसा के दौरान एक बच्चे की तस्वीर)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए मुद्दे पर हिंसा में मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है। (हिंसा के बाद की तस्वीर)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में 250 लोग जख्मी हैं। GTB अस्पताल में 30 और LNJP अस्पताल में 2 मौतें दर्ज हुईं। (हिंसा के दौरान कार को जलाकर खाक कर दिया गया)
हिंसा पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने लोगों से शांति-भाईचारे की अपील की। (हिंसा के बाद घर छोड़कर दूसरी जगह जाते लोग)
हिंसा पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात की जाए। (हिंसा को काबू में करने के लिए महिला से बात करती पुलिस)
दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब तक 18 FIR दर्ज की गई हैं और 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। (हिंसा के दौरान कार को जला दिया गया)
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल बुधवार को मोर्चा संभाल लिया।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों पर काबू पाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात तक 24 घंटे में 3 बैठकें कीं।
अमित शाह की बैठक में दिल्ली के नए विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) एसएन श्रीवास्तव शामिल थे।
दिल्ली में हिंसा से सबसे ज्यादा भजनपुरा, घोंडा, यमुना विहार, चांदबाग, करावल नगर प्रभावित हैं।
दिल्ली हिंसा के दौरान आगजनी करते उपद्रवी।
दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख नाम के शख्स ने फायरिंग की।
दिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई।
दिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की ऑटोप्सी में साफ हुआ कि उनके शरीर में एक गोली फंसी थी।
हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को गोली बाएं कंधे से होते हुए दाएं कंधे की ओर गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद गोली को बाहर निकाल दिया गया है।
हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल विंग कमांडर अभिनंदन जैसी मूंछ रखते थे।
दिल्ली में हिंसा के दौरान महिला को उठाता पुलिसवाला।