आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर मिले दिल्ली को जलाने के सामान, सफाई में कहा, मैं खुद जान बचाकर भागा

नई दिल्ली. दिल्ली दंगों में एक नाम आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन ( AAP Corporator Mohammad Tahir Hussain) का आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर, ईंटे मिली हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद ताहिर हुसैन (Mohammad Tahir Hussain) का बचाव किया है। पार्टी के मुताबिक, ताहिर हुसैन खुद ही हिंसा का शिकार हुए हैं। ताहिर हुसैन ने कहा कि मैं खुद जान बचाकर भागा। फिलहाल पुलिस मामले की तलाश कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2020 5:21 AM IST / Updated: Feb 28 2020, 11:21 AM IST

129
आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर मिले दिल्ली को जलाने के सामान, सफाई में कहा, मैं खुद जान बचाकर भागा
दिल्ली हिंसा पर अब तक 34 की मौत, 300 घायल, 600 फायरिंग, 48 FIR और 130 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
229
आम आदमी पार्टी (AAP) ने ताहिर हुसैन का एक वीडियो दिखाते हुए दावा किया गया कि वे खुद दंगे के शिकार हुए हैं। (घर की छत पर पेट्रोल बम पड़े हुए मिले)
329
ताहिर हुसैन के घर के पास ही नाले में आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा का शव मिला था।(मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पेट्रोल बम घर की छत पर मिले हैं)
429
आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के भाई का आरोप है कि हत्या के पीछे ताहिर का हाथ है। (घर की छत पर ईंट के टुकड़े भी मिले)
529
हालांकि ताहिर हुसैन का कहना है कि दंगाइयों ने उनके घर को निशाना बनाया और वो जान बचाकर रिश्तेदार के घर चले गए।
629
कौन हैं ये ताहिर हुसैन?- ताहिर दिल्ली की राजनीति का चर्चित चेहरा नहीं हैं। हालांकि पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में ताहिर का रसूख है। मुसलमानों के बीच इनकी पैठ है। (बाई तरफ, दंगे पर सफाई देते हुए, बाई तरफ, वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
729
ताहिर हुसैन 2017 में निर्वाचन क्षेत्र 059-E-Nehru Vihar ( East Delhi) से आप के टिकट पर पार्षद बने। (आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की तस्वीर)
829
ताहिर हुसैन नेहरू विहार, करावल नगर में रहते हैं। (आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के पिता की तस्वीर)
929
पेशे से बिजनसमैन मोहम्मद ताहिर हुसैन ने लगभग 18 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। (आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की तस्वीर)
1029
आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक ताहिर हुसैन के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। (उत्तर - पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान तैनात पुलिस बल)
1129
ताहिर हुसैन आठवीं पास हैं और नैशनल ओपन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई कर रहे हैं। (हिंसा के दौरान एक बच्चे की तस्वीर)
1229
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए मुद्दे पर हिंसा में मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है। (हिंसा के बाद की तस्वीर)
1329
उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में 250 लोग जख्मी हैं। GTB अस्पताल में 30 और LNJP अस्पताल में 2 मौतें दर्ज हुईं। (हिंसा के दौरान कार को जलाकर खाक कर दिया गया)
1429
हिंसा पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने लोगों से शांति-भाईचारे की अपील की। (हिंसा के बाद घर छोड़कर दूसरी जगह जाते लोग)
1529
हिंसा पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात की जाए। (हिंसा को काबू में करने के लिए महिला से बात करती पुलिस)
1629
दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब तक 18 FIR दर्ज की गई हैं और 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। (हिंसा के दौरान कार को जला दिया गया)
1729
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल बुधवार को मोर्चा संभाल लिया।
1829
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों पर काबू पाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात तक 24 घंटे में 3 बैठकें कीं।
1929
अमित शाह की बैठक में दिल्ली के नए विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) एसएन श्रीवास्तव शामिल थे।
2029
दिल्ली में हिंसा से सबसे ज्यादा भजनपुरा, घोंडा, यमुना विहार, चांदबाग, करावल नगर प्रभावित हैं।
2129
दिल्ली हिंसा के दौरान आगजनी करते उपद्रवी।
2229
दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख नाम के शख्स ने फायरिंग की।
2329
दिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई।
2429
दिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की ऑटोप्सी में साफ हुआ कि उनके शरीर में एक गोली फंसी थी।
2529
हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को गोली बाएं कंधे से होते हुए दाएं कंधे की ओर गई थी।
2629
पोस्टमार्टम के बाद गोली को बाहर निकाल दिया गया है।
2729
हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल विंग कमांडर अभिनंदन जैसी मूंछ रखते थे।
2829
दिल्ली में हिंसा के दौरान महिला को उठाता पुलिसवाला।
2929
हिंसा के दौरान एक कार को आग के हवाले कर दिया गया।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos