नई दिल्ली. राज्यसभा से निलंबित 8 सांसद पूरी रात प्रदर्शन करते रहे। वे संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास पंखा और मच्छर भगाने की दवा साथ में लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। सुबह हुई तो उनसे मिलने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पहुंचे। उनके हाथ में एक झोला था, जिसके अंदर चाय का थर्मस, प्लेट और ग्लास थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चाय अपने घर से बनवाकर लाए थे। मंगलवार की सुबह सबसे ज्यादा इन्हीं तस्वीरों की चर्चा हुई। यह इसलिए भी खास थीं क्योंकि उपसभापति से ही अभद्रता के कारण सांसदों को निलंबित किया गया था और अब वही निलंबित सांसदों को चाय पिलाने के लिए पहुंचे।