बंद था मंदिर, सुबह खोला तो दिखा 35 किलो सोना, कीमत 14 करोड़ रुपए, पड़ताल करने पर सामने आया यह सच

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में एक श्रद्धालु ने 14 करोड़ रुपए का 35 किलो सोना दान कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर को यह दान पिछले हफ्ते मिला। मंदिर के ट्रस्ट के अनुसार 35 किलो का सोना दिल्ली के रहने वाले एक श्रद्धालु ने दान किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 4:36 AM IST / Updated: Jan 21 2020, 12:10 PM IST

15
बंद था मंदिर, सुबह खोला तो दिखा 35 किलो सोना, कीमत 14 करोड़ रुपए, पड़ताल करने पर सामने आया यह सच
15 से 19 जनवरी तक वार्षिक कार्यक्रम के मुताबिक मंदिर बंद रहा, इसी दौरान सोना चढ़ाया गया। इस दौरान गणपति की प्रतिमा को भगवा रंगा गया।
25
मंदिर में हर साल करोड़ो रुपए का चढ़ावा मिलता है। साल 2017 में मंदिर को 320 करोड़ रुपए का चढ़ावा मिला था। चढ़ावे का इस्तेमाल सामाजिक कार्यों और मंदिर के निर्माण में किया गया।
35
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, दान में मिले पैसों से 20,000 लोगों की मदद कर चुके हैं।
45
सिद्धिविनायक मंदिर मुम्बई स्थित एक प्रसिद्ध गणेश मंदिर है। सिद्धिविनायक, गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप है।
55
गणेश जी जिन प्रतिमाओं की सूड़ दाईं तरह मुड़ी होती है, वे सिद्घपीठ से जुड़ी होती हैं और उनके मंदिर सिद्घिविनायक मंदिर कहलाते हैं। कहते हैं कि सिद्धि विनायक की महिमा अपरंपार है, वे भक्तों की मनोकामना को तुरन्त पूरा करते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos