यह किसी शैतान का काम... घायल कुत्ते की इन 5 Photos को देखकर गुस्साए लोगों ने ऐसे रिएक्ट किया

Published : Jan 15, 2020, 12:05 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 09:32 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के सुखदेव विहार में एक कुत्ते को बुरी तरह से मारने का मामला सामने आया है। करण पुरी पाउंडेशन नाम की संस्था ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। फाउंडेन के मुताबिक, कुत्ते को सरिए से इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसकी हड्डियां टूट गईं। वह अधमरा हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया पड़ा।

PREV
16
यह किसी शैतान का काम... घायल कुत्ते की इन 5 Photos को देखकर गुस्साए लोगों ने ऐसे रिएक्ट किया
कुत्ते को बांधकर पीटा गया : करण पुरी फाउंडेशन ने अपने पेज पर 3 जनवरी को यह पोस्ट लिखा है, सुखदेव विहार के मसीहागढ़ में सुबह एक कुत्ते को बांधकर पीटा गया। कुत्तों की टांग को बांध दिया गया और उसकी खोपड़ी फटने तक उसे लोहे की रॉड से बार-बार पीटा गया
26
सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर कुत्ते को किसने मारा। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ना चाहिए।
36
कुत्ते की फोटो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यह किसी शैतान का काम है। कोई इंसान ऐसी हरकत कैसे कर सकता है।
46
सोशल मीडिया के एक यूजर ने लिखा आखिर इस बेजुबान ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो इसे इतनी बुरी तरह से पीटा गया।
56
कुत्ते का सिर फट गया : पोस्ट में लिखा है, उसे एक पशु प्रेमी ने देखा, जिसने मुझे और गौरी को तुरंत बुलाया। मैं उसे डॉक्टर के पास ले गई। गौरी पुलिस के पास आवश्यक औपचारिकताओं को करने के लिए गई। कुत्ते का सिर फट गया है। आरोपी की पहचान करने और प्राथमिकी दर्ज करने के सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यदि आप इस कुत्ते के उपचार में मदद करना चाहते हैं तो कृपया अपना योगदान भेजें।
66
कुत्ते के इलाज में करीब 2 हजार रुपए का खर्च आया है। फाउंडेशन ने पोस्ट में एक कॉन्टेक्ट नंबर भी दिया है, जिसपर जाकर कोई भी कुत्ते के इलाज में मदद कर सकता है।

Recommended Stories