नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच 25 मई से घरेलू उड़ान की शुरूआत की गई। इसके तहत दिल्ली से तमाम शहरों के लिए करीब 190 उड़ानें भरेंगी। हालांकि, प बंगाल और आंध्रप्रदेश में उड़ान सेवा शुरू नहीं हुई है। उधर, महाराष्ट्र के लिए सीमित उड़ानें भरेंगी। उड़ाने शुरू होने से पहले एयरपोर्ट ऑथिरिटी और स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडर (SOP) जारी किया है, जिसमें यात्रियों के सुरक्षित यात्रों को लेकर गाइडलाइन तय की गई हैं। आईए जानते हैं कि यात्रा से पहले किन बातों का ध्यान रखना होगा।