Photos : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प राजघाट पहुंचे, बापू को श्रद्धांजलि दी, फिर हैदराबाद हाउस पहुंचे
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय दौरे पर भारत में हैं। दूसरे दिन ट्रम्प सुबह करीब 10.30 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद ट्रम्प राजघाट पहुंचे। राजघाट पर ट्रम्प ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पौधा भी लगाया। राष्ट्रपति ट्रम्प और मेलानिया ने राजघाट की विजिटर बुक पर संदेश भी लिखा। इसके बाद ट्रम्प हैदराबाद हाउस पहुंचे। यहां मोदी और ट्रम्प के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।
Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 4:32 AM IST / Updated: Feb 25 2020, 11:34 AM IST
डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ महात्मा गांधी की समाधि पर पुहंचे। वहां श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली में यमुना नदी के पश्चिमी किनारे पर महात्मा गांधी की समाधि है। काले संगमरमर से बनी इस समाधि पर उनके अंतिम शब्द 'हे राम' लिखे हैं।
डोनाल्ड ट्रंम्प ने राजघाट की विजिटर बुक पर संदेश लिखा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उनके साथ रहे।
डोनाल्ड ट्रंम्प के बाद राजघाट की विजिटर बुक पर मेलानिया ट्रम्प ने भी संदेश लिखा।
राजघाट पर वृक्षारोपण करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप।
राजघाट परिसर में पौधा लगाने का सिलसिला सन् 1950 से शुरू हुआ। महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे अधिकतर देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि प्रमुख लोगों ने उनके सम्मान में पौधे लगाए।
साल 1984 में अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर आए थे तो आम का पेड़ लगाया था।
डोनल्ड ट्रंम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंम्प राष्ट्रपति भवन पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों मेहमानों का स्वागत किया है।
राष्ट्रपति ट्रम्प, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी।
डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों मेहमानों का स्वागत किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राष्ट्रपति ट्रम्प को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सभी मेहमानों से परिचय करवाया। (तस्वीर- ट्रम्प को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंम्प का स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंम्प पहले से ही राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी थी। राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प पहले ही राष्ट्रपति भवन पहुंच गईं। उनके साथ लोगों से सेल्फी भी ली।
सोमवार को मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प ने DDLJ का भी जिक्र किया- मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी स्पीच में DDLJ का जिक्र किया था। उन्होंने कहा, भारत हर साल 2000 से अधिक फिल्में बनाता है, जो बॉलीवुड है। पूरी दुनिया में इसका स्वागत किया जाता है। लोग भांगड़ा-म्यूजिक का जिक्र करते हैं। लोगों को DDLJ भी काफी पसंद है। (मंगलवार की तस्वीर, राष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प)
सोमवार को मोटेरा में ट्रम्प ने सचिन और विराट का भी जिक्र किया- डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए।ट्रम्प ने पीएम मोदी को बताया चैंपियनडोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, भारत आना एक गर्व की बात है। नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं और फर्स्ट लेडी 8000 मील का दौरा कर यहां पहुंचे हैं। (राष्ट्रपति भवन में इवांका ट्रम्प)
सोमवार की शाम जब डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे।
सोमवार को ताजमहल की विजिटर बुक में ट्रम्प अपना कमेंट लिखते हुए।
सोमवार को ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करते हुए।
ताजमहल देखते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प। (सोमवार को पहले दिन की तस्वीर)
ट्रम्प की बेटी इवांका ने भी सोमवार को ताजमहल का दीदार किया। (सोमवार की तस्वीर)