बुखार के बावजूद ड्यूटी पर गए थे रतनलाल, पत्नी को टीवी से मिली मौत की खबर

नई दिल्ली. नागरिकता कानून को लेकर सोमवार को पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई। जाफराबाद में भजनपुरा और मौजपुर में CAA का समर्थन और विरोध करने वाले दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव और फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप और वाहनों में आग लगा दी। हिंसा में गोकुलपुरी में तैनात हेड कॉन्सटेबल रतन लाल की मौत हो गई। इसके अलावा 4 और लोगों ने हिंसा में अपनी जान गंवाई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 2:25 AM IST / Updated: Feb 25 2020, 08:07 AM IST

19
बुखार के बावजूद ड्यूटी पर गए थे रतनलाल, पत्नी को टीवी से मिली मौत की खबर
हेड कॉन्सटेबल रतन लाल राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे। वे 1998 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए। वर्तमान में उनकी तैनाती गोकुलपुरी सब डिवीजन के एसीपी अनुज के ऑफिस में थी।
29
रतनलाल के तीन बच्चे हैं। उन्हें सोमवार को बुखार था, इसके बावजूद वे ड्यूटी पर गए थे। रतनलाल की पत्नी पूनम को पति की मौत की जानकारी टीवी पर पता चली। शुरुआत में पुलिस की ओर से बताया गया था वे जख्मी हैं। हालांकि, अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
39
जाफराबाद में सोमवार को लगातार दूसरे दिन हिंसा फैली। इससे पहले रविवार को भी CAA का समर्थन और विरोध करने वाले दो पक्षों में झड़प हुई थी। हालांकि, रविवार को भी पथराव हुआ था।
49
घटना के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, एतिहातन तौर पर मंगलवार को जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव बिहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। मौजपुर में मंगलवार को फिर हिंसा हुई। उपद्रवियों ने यहां पथराव भी किया।
59
इससे पहले सोमवार को उपद्रवियों ने पुलिस के सामने कट्टे और तलवारें लहराईं। फायरिंग भी की। इसके अलावा पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया है।
69
पुलिस को हिंसा के 30 से ज्यादा वीडियो मिले हैं। पुलिस इन्हीं के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है।
79
पुलिस और गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि यह हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे से पहले रची साजिश के तहत फैलाई गई है।
89
हिंसा पर देर रात अमित शाह ने बैठक बुलाई। साथ ही पुलिस और प्रशासन को प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया है। गृह मंत्रालय दिल्ली की स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।
99
पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों की भी पहचान की है, जो हिंसा में शामिल थे। इसी तरह 8 राउंड फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान शाहरुख के तौर पर हुई है। वह जाफराबाद का रहने वाला है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos