Published : Oct 26, 2019, 02:13 PM ISTUpdated : Oct 26, 2019, 02:18 PM IST
चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्ंयत चौटाला का नाम डिप्टी सीएम के तौर आगे है। विधानसभा चुनाव 2019 के परिणामों के बाद से दुष्यंत चौटाला हर तरफ सुर्खियों में नजर आ रहे थे। इसलिए हम आपको दुष्यंत चौटाला की शाही शादी और उनकी पत्नी मेघना चौटाला के बारे में बता रहे हैं...
विदेश में पढ़े दुष्यंत ने शादी के लिए अपनी ही जाति जाट समुयाद में लड़की पसंद की। दुष्यंत ने IG रैंक के आईपीएस परमजीत एहलावत की बेटी मेघना अहलावत से शादी की है।
29
पूरे परिवार के साथ हल्दी रस्म में दुष्यंत चौटाला।
39
दुष्यंत चौटाला ने साल 18 अप्रेल 2017 में मेघना चौटाला से शादी की है। भव्य शादी समारोह में राजनीति से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
49
मेघना की वसंतकुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ी हैं। इसके बाद मेघना अहलावत चौटाला ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की।
59
शादी में मेघना बेहद खूबसूरत लग रही थीं उन्हें गहनों का बहुत शौक है। मेघना की चल-अचल संपत्ति 2.44 करोड़ रुपये है। मेघना के पास 3.100 किलो सोना है। मेघना के नाम पर एक रुपये भी कर्ज नहीं है।
69
शादी समारोह में दादा ओम प्रकाश चौटाला से आर्शीवाद लेते दुष्यंत चौटाला और पत्नी मेघना।
79
सास नैना चौटाला के साथ बैठी मेघना की घर की फोटो।
89
दुष्यंत चौटाला पत्नी मेघना के साथ रोमांटिक पोज देते हुए।
99
शाही शादी समारोह में मेघना और दुष्यंत चौटाला।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.