यह तस्वीर मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की है, जहां16 जून को लुमशांग पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत नेशनल हाईवे- 6 के कुछ हिस्से भारी बारिश और लैंडस्लाइड से डैमेज हो गए। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि 18 जून तक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।