नैनीताल
कहां - उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। यह चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां की मॉल रोड टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर है। इसके अलावा यहां एल्टीट्यूड जू है, जो कि समुद्र तल से 2100 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके अलावा यहां इको कैब गार्डन, हैंगिंग गार्डन और म्यूजिकल फाउंटेन भी बेहद खूबसूरत हैं। इसके साथ ही यहां पर टिफिन टॉप, नैनी चोटी, स्नो व्यू प्वाइंट, नैनी झील देखने लायक जगहें हैं।