आइजोल(izawl). दक्षिण मिजोरम के हनथियाल जिले में सोमवार(14 नवंबर) को एक पत्थर की खदान के ढह जाने के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू के दौरान मंगलवार सुबह तक मलबे से आठ शव बरामद किए गए हैं। हनथियाल डिस्ट्रिक डिप्टी कमिश्नर आर. लालरेमसंगा ने बताया कि खदान स्थल पर लापता 12 लोगों में से 8 के शव मंगलवार सुबह 7 बजे तक बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के मलबे से बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लापता लोगों के मिलने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा। लालरेमसंगा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(district disaster management authority) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम, जिसमें 2 अधिकारी और 13 कर्मचारी शामिल हैं, मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कथित रूप से लापता 12 लोगों में से 4 एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी थे, बकि 8 अन्य एक ठेकेदार के कर्मचारी थे। आगे देखिए रेस्क्यू के कुछ फोटोज...