नई दिल्ली. 14 अगस्त, 1947; ये वो मनहूस दिन था, जब एक मुल्क को भारत और पाकिस्तान; दो टुकड़ों में बांट दिया गया था। इससे भी बड़ी त्रासदी बंटवारे (India Pakistan partition) के दौरान पाकिस्तान से भारत और भारत से पाकिस्तान जाने वालों के साथ अमानवीय-हिंसक बर्ताव था। हजारों लोग साम्प्रदायिक हिंसा में दफन हो गए। वे न इधर के रहे और न उधर के। हजारों महिलाओं की आबरू लूट ली गई। यह दर्द कभी नहीं भुलाया जा सकता है। ऐसी हजारों तस्वीरें मौजूद हैं आज भी लोगों के रौंगटे खड़े कर देती हैं। बंटवारा एक त्रासदी थी, जिस पर प्रधानमंत्री दु:खी हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बंटवारे को एक भीषण त्रासदी बताते हुए हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस(PartitionHorrorsRemembranceDay) के तौर पर मनाने का ऐलान किया है। इसका मकसद ऐसी घटनाएं दुबारा न हों। देखें कुछ तस्वीरें...