बेटी श्रीलंकाई या भारतीय, नागरिकता को लेकर हुए था विवाद
हरिद्रा के पिता और दादी दोनों ही श्रीलंकाई नागरिक हैं। इसी आधार पर वो श्रीलंका गई। बाद में उसकी नागरिकता का मुद्दा कोर्ट में पहुंच गया। कोर्ट में हरिद्रा के पैरेन्ट्स ने अर्जी डाली थी कि चूंकि हरिद्रा का जन्म भारत में हुआ है उसकी मां भी भारतीय है, इसलिए उसे भारत की नागरिकता दी जाए। लेकिन इंडियन अथॉरिटी ये मानने को तैयार नहीं थी। (फोटोः हत्या की दोषी नलिनी)