सुनंदा ने बताया, रातों रात कश्मीर से 4 लाख हिंदुओं ने पलायन किया। उनके पास सिर्फ यही ऑप्शन बचा था, कि भाग जाओ या मारे जाओ। उन्होंने उन जुर्मों का जिक्र करते हुए बताया था, वहां एक नौजवान कश्मीरी हिंदू इंजीनियर को आतंकवाद ने सिर्फ धर्म को लेकर मार दिया।