Published : Feb 13, 2020, 03:39 PM ISTUpdated : Feb 15, 2020, 09:34 AM IST
नई दिल्ली. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता पर अपनी ही बेटी से रेप का आरोप लगा है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़की की मां काम से लौटकर घर आई। बेटी की आपबीती सुनकर मां के होश उड़ गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया, लड़की के पिता अक्सर गांजे के नशे में रहते थे। नशे में ही बेटी के गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
25
पीड़िता नाबालिग है। बेटी ने मां को बताया था कि पापा बगल में सोने के लिए कहते और कई बार उन्होने मेरे साथ रेप किया।
35
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता ने कई बार बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
45
लड़की ने मां को बताया था कि पिता ने सिर्फ बेटी को ही मारने की धमकी नहीं दी थी, बल्कि उसके छोटे भाई को भी जान से मारने की धमकी दी। पिता ने कहा था कि अगर उसने मुंह खोला तो उसके छोटे भाई को भी मार देंगे।
55
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपनी मां को पिता की करतूतों के बारे में सबसे पहले बताया था। फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई।