डॉक्टर से गैंगरेप के चार दोषियों में एक के पिता का रोड एक्सीडेंट, एसीपी की कार से हुई टक्कर
हैदराबाद. डॉक्टर से गैंगरेप फिर हत्या के चार आरोपियों का एनकाउंटर के 20 दिन बाद एक आरोपी के पिता का एक्सीडेंट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों में से एक आरोपी के पिता बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी एक कार से उनका रोड एक्सीडेंट हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि एक्सीडेंट साइबराबाद के सहायक पुलिस आयुक्त की निजी कार से हुआ। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 12:01 PM IST / Updated: Dec 27 2019, 05:34 PM IST
पीड़ित की पहचान चिन्नाकेशवलु के रूप में हुई, जो महबूबनगर के मखल्ट क्षेत्र में घायल हुआ। पीड़ित को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अभी उनकी हालत ठीक नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हैदराबाद में क्या हुआ था? : हैदराबाद में 28 नवंबर को एक ब्रिज के नीचे डॉक्टर दिशा का अधजला शव मिला था। जांच करने पर पता चला कि उनके साथ गैंगरेप फिर हत्या की गई। घटना के एक हफ्ते बाद 6 दिसंबर को गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए।
एनकाउंटर पर सवाल उठे थे : गैंगरेप के दोषियों का एनकाउंटर करने के मामले पर पुलिस पर सवाल उठे थे। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने खास आयोग का गठन किया, जो 6 महीने के अंदर पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।
एनकाउंटर पर पुलिस का कहना था कि आरोपियों ने पुलिस की गन छीनकर भागने की कोशिश की थी। जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई, जिसमें चारों आरोपी मारे गए।