रुथ अपने पति इलियट हैंडलर के साथ गुड़िया घर के फर्नीचर बनान का काम करती थीं। उनकी बेटी का नाम बारबरा था। उनकी बेटी जब अपनी सहेलियों के साथ खेलती, तो उसमें अपनी छवि देखती थी। वो गुड़िया का मेकअप करती, उसे अच्छे तैयार करती। तभी किसी सहेली ने कहा कि अगर सचमुच में ऐसी जीती-जागती गुड़िया होती, तो कितना अच्छा होता। बस रुथ ने जापान से सामान लाईं और करीब तीन साल तक प्रयोग करती रहीं। इसके बाद बॉर्बी का जन्म हुआ।