कोलकाता, पश्चिम बंगाल. विधानसभा इलेक्शन से पहले ही बंगाल में राजनीति की आग भड़कने लगी है। शुक्रवार को लेफ्ट ने 12 घंटे के बंद का ऐलान किया था। हालांकि ज्यादातर इलाके में बंद का मामूली असर दिखाई दिया। हावड़ा ब्रिज सरकारी बसें चलती रहीं, लेकिन कई जगह बाजार बंद रहे। यह बंद गुरुवार को कोलकाता में मार्च पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में किया गया था। आरोप है कि इसमें 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। शुक्रवार को बंद के दौरान वाम समर्थकों ने कचड़ापारा में कई ट्रेनों को रोक दिया।