बच्चों ने दान की पॉकेटमनी
कोरोना से जंग को ले सहयोग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर भागलपुर के बच्चे भी आगे आए हैं। वे अपनी पॉकेटमनी प्रधानमंत्री केयर फंड में भेज रहे हैं। भागलपुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले छठी के छात्र प्रीतम कुमार ने प्रधानमंत्री केयर फंड में पांच रुपये का दान दिया। सृष्टि, निधि, अनुष्का, स्नेहा सुमन, अश्विनी कुमार, प्रीति सागर, राधिका त्रिपाठी, श्वेतांक व सिद्धार्थ सिंह आदि ने पांच रुपये से लेकर 500 रुपये तक दान दिए हैं। ये रकम भले ही छोटी हो, पर इसके पीछे का भाव बड़ा है।