दिल्ली के ओखला में एक कालोनी में भीषण आग, ठाणे में बिजली कंपनी का दफ्तर राख

 मुंबई/दिल्ली. रविवार त़ड़के महाराष्ट्र और दिल्ली में आगजनी की दो घटनाओं का मामला सामने आया है। आगजनी की वजह अभी सामने नहीं आई है। महाराष्ट्र में ठाणे के खजूरी इलाके में स्थित महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर में आग लग गई। वहीं, दिल्ली के ओखला फेज-2 इलाके में रविवार तड़के करीब 2 बजे संजय कॉलोनी में आग लगी। दिल्ली के अग्निशमन विभाग को 2.25 मिनट पर कॉल करके इसकी सूचना दी गई थी। जिस जगह यह आग लगी, वहां झुग्गी और कपड़े के गोदाम थे। हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर 186 अस्थायी घरों और गोदामों को आग से बचा लिया। आग के दौरान 30-40 लोग बस्ती में फंसे हुए थे। उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 2:05 AM IST / Updated: Feb 07 2021, 09:03 AM IST
15
दिल्ली के ओखला में एक कालोनी में भीषण आग, ठाणे में बिजली कंपनी का दफ्तर राख

यह तस्वीर महाराष्ट्र के ठाणे स्थित बिजली दफ्तर की है। आग की भीषणता का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है। आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं।

25

यह तस्वीर दिल्ली के ओखला इलाके की है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं।

35

यह तस्वीर दिल्ली के ओखला इलाके की है। इस तरह जलकर खाक हो गया बिजली विभाग का दफ्तर।

45

यह तस्वीर दिल्ली के ओखला इलाके की है। आग के बाद का दृश्य। आगजनी में दफ्तर का सारा सामान जलकर राख हा हो गया।

55

यह तस्वीर दिल्ली के ओखला इलाके की है। फायर ब्रिगेड ने सबसे पहले गैस सिलेंडर जैसी विस्फोटक चीजें सबसे पहले बाहर निकालीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos