प. बंगाल: जेपी नड्डा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, देखें Photos

नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रोड शो का आयोजन किया। रोड शो से पहले उन्होंने जनता को संबोधित किया और ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ममता दीदी ने अपने राज्य में किसानों के साथ अन्याय किया है। अबकी बार ममता सरकार का जाना और भाजपा का आना तय है। बता दें कि जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर हैं वे यहां परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी भी दिखाने आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 9:01 AM IST / Updated: Feb 06 2021, 02:52 PM IST

110
प. बंगाल: जेपी नड्डा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, देखें Photos

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने साथ एक पूरा जनसैलाब लेकर निकले। उनकी रैली में हजारों की तादाद में भीड़ थी। नड्डा ने मालदा में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि भी दी।

 

210

रोड शो के दौरान उन्होंने साहपुर गांव में कृषक सुरक्षा सहभोज कार्यक्रम में किसानों के साथ खाना खाया।

310

इस रैली के वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार रात को जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे। अब वह मालदा में रोड शो कर रहे हैं।

410

वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्य में ‘रथयात्रा’ शुरू करने वाले हैं। नड्डा के कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की।

510

रोड शो के दौरान उन्होने मंच से जनता को संबोधित किया। इस दौरान पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा- ममता दीदी अपनी जिद, अहंकार और अभिमान में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने राज्य में पीएम किसान सम्मान योजना का लागू नहीं होने दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि राज्य में 70 लाख किसान इस लाभ से वंचित रहे।

610

उन्होंने कहा-  मैं देख रहा हूं कि बंगाल की जनता ने टोलाबाजी की सरकार, कटमनी वाली सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकना तय कर लिया है। 

710

पता नहीं दीदी इतना क्यों डरती हैं, मैं जहां भी जाता हूं वहां जय श्री राम के नारे लगने शुरू हो जाते हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार जरूर और बनेगी। बंगाल की जनता ने नमस्ते करने का मन बना लिया है।

810

रैली में नड्डा ने किसानों के हक़ की बात उठाई। बोले-  पीएम मोदी ने किसानों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये किसानों के लिए किसान सम्मान निधी में दिए हैं, लेकिन ममती जी ने किसानों को इस योजना का लाभ नहीं लेने दिया।

910

नड्डा ने अपने पश्चिम बंगाल में CM को किसानों का हक़ छीनने की बात कही। उन्होंने कहा- ममता दीदी ने राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधी योजना के फायदे से महरूम रखा और जब चुनाव नज़दीक आ रहे हैं तो कह रही हैं कि हम किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी दिलाएंगे।

1010

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ममती दीदी अब पछताने से कुछ नहीं होगा, अब चिड़िया खेत चुग गई है।

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos