नई दिल्ली. देश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं, जिनमें रेड जोन के अलावा सभी जगहों पर शराब की दुकान खोलने की इजाजत दे गई है। तकरीबन 40 दिन बाद देश में खुले शराब की दुकानों पर खरीददारों की लूट मच गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं। इन सब के बीच चौकाने वाली खबर सामने आई है कि दुकान खुलने के पहले दिन ही 5 राज्यों में 554 करोड़ रू. की शराब की बिक्री हुई है, जिसमें उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर रहा। यहां 225 करोड़ रूपए की शराब की बिक्री हुई है।
इन राज्यों में जमकर बिकी शराब
छूट वाले लॉकडाउन 3.0 में पहले दिन उत्तर प्रदेश में 225 करोड़, महाराष्ट्र में 200 करोड़, राजस्थान में 59 करोड़, कर्नाटक में 45 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ रुपए की शरीब बिकी।
213
दिल्ली में लगेगा 70 प्रतिशत कोरोना फीस
देशभर में शराब की दुकानें खुलने के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार की रात को शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का निर्णय लिया है। यह एमआरपी का 70 फीसदी होगा। सरकार का यह आदेश मंगलवार की सुबह से लागू होगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह पैसा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा।
313
40 दिन की तालांबदी के बाद सोमवार से देश में दुकानें और दफ्तर खुलने लगें। रियायतों वाले लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन कुल 736 जिलों में से 600 जिलों में दुकानें खुलीं। लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर दिखाई दी। कुछ शहरों में तो दो-दो किमी लंबी कतारें दिखाई दीं।
413
झारखंड में कोई छूट नहीं
झारखंड सरकार ने राज्य में 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है। यहां किसी भी जोन में सरकार ने कोई छूट नहीं दी है। वहीं, पश्चिम बंगाल ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में छूट देने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
513
मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें
मध्यप्रदेश सरकार ने भी सोमवार को आदेश जारी कर दिया कि राज्य में मंगलवार से शराब और भांग की दुकानें खुलेंगी। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के रेड जोन में किसी भी प्रकार का छूट देने से इंकार कर दिया है। जिससे प्रदेश के रेड जोन में कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी।
613
गुजरात में 6 बड़े शहरों में प्रतिबंध
कोरोना के संक्रमण से गुजरात बुरी तरह से प्रभावित है। राज्य सरकार ने रेज जोन के बाहर दुकानें और मार्केट खोलने की इजाजत दी है। हालांकि राज्य के 6 बड़े शहरों में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है।
713
महाराष्ट्र के 5 जिलों में शराब बेचने की इजाजत नहीं
कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे महाराष्ट्र में 5 जिलों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। राज्य सरकार ने ऑरेज जोन और ग्रीन जोन में ही दुकानों को खोलने की इजाजत दी है। मुंबई समेत 5 जिलों में लोग सिर्फ जरूरी समान खरीदने ही निकलें। राज्य में पहले दिन 200 करोड़ रु. की शराब की बिक्री हुई।
813
यूपी-ओड़िशा की 24% कमाई शराब बिक्री से
शराब पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी से राज्य सरकारों को 1 से लेकर 24% तक की कमाई होती है। इससे सबसे कम सिर्फ 1% कमाई मिजोरम और नागालैंड को होती है। जबकि, सबसे ज्यादा 24% कमाई उत्तर प्रदेश और ओड़िशा को होती है।
913
बिहार और गुजरात दो ऐसे राज्य हैं, जहां पूरी तरह से शराबबंदी है। 1960 में जब महाराष्ट्र से अलग होकर गुजरात नया राज्य बना, तभी से वहां शराबबंदी लागू है। जबकि, बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी है। इसलिए, इन दोनों राज्यों को एक्साइज ड्यूटी से कोई कमाई नहीं होती।
1013
सरकारों का कैसे होता है इनकम
राज्य सरकारों की कमाई के मुख्य सोर्स हैं- स्टेट जीएसटी, लैंड रेवेन्यू, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट-सेल्स टैक्स, शराब पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी और बाकी टैक्स।
1113
सरकार को होने वाली कुल कमाई में एक्साइज ड्यूटी का एक बड़ा हिस्सा होता है। एक्साइज ड्यूटी सबसे ज्यादा शराब पर ही लगती है। इसका सिर्फ कुछ हिस्सा ही दूसरी चीजों पर लगता है।
1213
क्योंकि, शराब और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी से बाहर रखा गया है। इसलिए, राज्य सरकारें इन पर टैक्स लगाकर रेवेन्यू बढ़ाती हैं।
1313
पीआरएस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकारों को सबसे ज्यादा कमाई स्टेट जीएसटी से होती है। इससे औसतन 43% का रेवेन्यू आता है। उसके बाद सेल्स-वैट टैक्स से औसतन 23% और स्टेट एक्साइज ड्यूटी से 13% की कमाई होती है। इनके अलावा, गाड़ियों और इलेक्ट्रिसिटी पर लगने वाले टैक्स से भी सरकारें कमाती हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.