नई दिल्ली. देश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं, जिनमें रेड जोन के अलावा सभी जगहों पर शराब की दुकान खोलने की इजाजत दे गई है। तकरीबन 40 दिन बाद देश में खुले शराब की दुकानों पर खरीददारों की लूट मच गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं। इन सब के बीच चौकाने वाली खबर सामने आई है कि दुकान खुलने के पहले दिन ही 5 राज्यों में 554 करोड़ रू. की शराब की बिक्री हुई है, जिसमें उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर रहा। यहां 225 करोड़ रूपए की शराब की बिक्री हुई है।