ये एनकाउंटर मुंबई के वडाला कॉलेज में हुआ था। इसमें गैंगस्टर मान्या सुर्वे की मौत हुई थी। यह एनकाउंटर काफी चर्चा में रहा था। इस पर शूटआउट एट वडाला फिल्म भी बनी है। जॉन अब्राहम ने मान्या का किरदार निभाया था। (फोटो- जॉन अब्राहम : शूटआउट एट वडाला फिल्म से )