Published : Jan 07, 2020, 12:44 PM ISTUpdated : Jan 07, 2020, 12:45 PM IST
कोट्टयम, केरल. यहां के वाईकॉम में रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब चारों कार से कहीं जा रहे थे, उसी वक्त बस से टक्कर हुई। हादसा सुबह करीब 5.45 बजे हुआ।
कार के ऊपर चढ़ गई बस : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस कार के ऊपर चढ़ गई। कार के अंदर 2 महिलाएं और 2 पुरुष थे। इनकी पहचान विश्वनाथन, उनकी पत्नी गिरिजा, पुत्र सोराज के रूप में हुई। साथ में एक रिश्तेदार भी था। हादसा कोट्टायम वाईकॉम मार्ग पर चेरुमुचुडु पुल के पास हुआ।
23
कार को काटकर निकाले गए शव : बस से टक्कर के बाद कार चकनाचूर हो गई थी। शव गाड़ी में ही पड़े हुए थे। शवों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। हादसे में बस में सवार 10 यात्रियों को भी चोट लगी है।
33
हादसा कोट्टायम वाईकॉम मार्ग पर चेरुमुचुडु पुल के पास हुआ।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.