नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच पिछले 1.5 महीने से चला आ रहा विवाद चरम पर है। यह विवाद 15 जून को हुई हिंसक झड़प के बाद और बढ़ गया है। हालांकि, शुरुआत से ही दोनों देश इसे बातचीत से हल करने की बात कह रहे हैं। इसे लेकर दोनों देशों के बीच कई स्तर की बातचीत भी हुई। लेकिन इन्हीं बातचीत की आड़ में चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर हमला किया। इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। वहीं, चीन के 43 सैनिक हताहत होने की खबर है। गलवान में पहला मौका नहीं है, जब चीन ने भारत को धोखा दिया हो। हम ऐसे ही 14 मौके बता रहे हैं, जब चीन ने 1962 से लेकर 2020 तक भारत के खिलाफ चालबाजी की।