नई दिल्ली. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय सैनिकों पर गलवान घाटी में हुए हमले की निंदा की है और कहा कि देश के व्यापारी लद्दाख में LAC के ताजा घटनाक्रम से काफी गुस्से में हैं। कैट ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार और भारतीय वस्तुओं को बढ़ावा देने वाली राष्ट्रीय अभियान को और तेज करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही चीनी कंपनियों को दिए ठेकों को रद्द करने की बात भी कही है।