नई दिल्ली. चीन ने बातचीत के बहाने भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला किया, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए। लेकिन वीर जवानों ने लड़ते-लड़ते दम तोड़ा। उन्होंने चीन के 40 जवानों को मार गिराया। हिंसक झड़प पर पीएम मोदी का पहला बयान आया है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी का ठीक ऐसा ही बयान पुलवामा हमले के बाद भी आया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा के 12 दिन बाद ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट पर एयरस्ट्राइक कर बदला लिया था। चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प के बाद भी पूरा देश पीएम मोदी से कुछ वैसी ही उम्मीद लगाए हुए है। मोदी के बयान में भी इसकी झलक दिखी।