हिंसक झड़प के अगले दिन यानी 16 जून को राजनाथ सिंह ने सुबह से ही मीटिंग का दौर शुरू कर दिया। उन्होंने में दिन में दो बड़ी बैठक की।
पहली बैठक : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सीडीएस (CDS) बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे।
दूसरी बैठक : दूसरी बैठक शाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा स्टाफ के प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम की करीब आधे घंटे मीटिंग हुई। यह एक दिन में लगातार दूसरी समीक्षा बैठक थी।