चीन को छोड़ना मत...20 जवानों की शहादत के बाद गुस्से में पूरा देश, Photos में देखें, सड़कों पर उतरे लोग

नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। चीन के बात करने की आंड़ में भारत को धोखा दिया, जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है। देश के कोने-कोने से आवाज आ रही है कि अब बहुत हो चुका है। अब चीन को सबक सिखाना ही पड़ेगा। बता दें कि 15 जून की रात भारत चीन सीमा पर हिंसक झड़प हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि 15 जून को देर शाम और रात को चीन की सेना ने वहां यथास्थिति बदलने की कोशिश की। यथास्थिति से मतलब है कि चीन ने एलएसी बदलने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने रोका और इसी बीच झड़प हुई।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2020 7:22 AM IST / Updated: Jun 29 2020, 06:43 PM IST

112
चीन को छोड़ना मत...20 जवानों की शहादत के बाद गुस्से में पूरा देश, Photos में देखें, सड़कों पर उतरे लोग

सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसी में तीनों सेनाओं का अलर्ट पर रखने का फैसला लिया गया। सेना ने पहले ही अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ अपने सभी प्रमुख फ्रंट-लाइन ठिकानों पर जवानों को रवाना कर दिया है। लद्दाख में सीमा से सटे गांव खाली करवाने की तैयारी शुरू हो गई है। सेना ने एहतियातन लोगों से गांव खाली करने को कहा है।
 

212

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चीन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। वाराणसी के लोगों ने एक NGO (विशाल भारत संस्थान) के बैनर तले चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

312

वाराणसी में विरोध प्रदर्शन की तस्वीर। लोगों ने हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

412

वाराणसी के लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध किया।

512

वाराणसी से विरोध प्रदर्शन की तस्वीर।

612

पटना के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए चीन के झंडे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए गए।
 

712

पटना में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया।

812

पटना में चीन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। 

912

गुजरात में भी चीन का विरोध दिखाई दिया यहां लोगों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया और लोगों ने चीन के उपर अपना गुस्सा निकाला।
 

1012

गुजरात में चीनी सामानों का बहिष्कार किया गया।

1112

गुजरात में चीन के राष्ट्रपति की फोटो जलाई गई।

1212

गुजरात में विरोध प्रदर्शन की तस्वीर। विरोध जताने वाले लोगों ने कहा कि इस बार चीन को छोड़ना मत।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos