नई दिल्ली. चीन ने बातचीत के बहाने भारत के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए। चीन के धोखे की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें दिख रहा है कि गलवान में चीन की तरफ से भारी सैनिक मौजूद हैं। यह प्लेनेट लैब्स की सैटेलाइट तस्वीरें हैं, जिसे इंडिया टुडे न्यूज चैनल ने दिखाया। 15 जून की रात क्या हुआ, इसपर मंत्रालय ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि 15 जून को देर शाम और रात को चीन की सेना ने वहां यथास्थिति बदलने की कोशिश की। यथास्थिति से मतलब है कि चीन ने एलएसी बदलने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने रोका और इसी बीच झड़प हुई।