जहां शहीद हुए भारत के 20 जवान, वहां की सैटेलाइट तस्वीरें, जो बताती हैं कि चीन ने कैसे धोखा दिया?

नई दिल्ली. चीन ने बातचीत के बहाने भारत के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए। चीन के धोखे की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें दिख रहा है कि गलवान में चीन की तरफ से भारी सैनिक मौजूद हैं। यह प्लेनेट लैब्स की सैटेलाइट तस्वीरें हैं, जिसे इंडिया टुडे न्यूज चैनल ने दिखाया। 15 जून की रात क्या हुआ, इसपर मंत्रालय ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि 15 जून को देर शाम और रात को चीन की सेना ने वहां यथास्थिति बदलने की कोशिश की। यथास्थिति से मतलब है कि चीन ने एलएसी बदलने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने रोका और इसी बीच झड़प हुई।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2020 1:59 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:21 PM IST
17
जहां शहीद हुए भारत के 20 जवान, वहां की सैटेलाइट तस्वीरें, जो बताती हैं कि चीन ने कैसे धोखा दिया?

15 जून को हुई हिंसक झड़प के 24 घंटे बाद से भी कम समय में यह सैलेलाइट फोटो ली गईं हैं। फोटो में दिख रहा है कि चीन की तरफ से भारी बिल्डअप बना हुआ है। यह स्थिति तब है जब 6 जून को दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट स्तर की बातचीत हुई थी। 

27

तस्वीरों में दोनों देशों के बीच फ्लैश प्वाइंट दिखाई देता है। फोटो में दिख रहा है कि भारतीय सैनिकों की तुलना में चीनी सैनिक ज्यादा हैं। 

37

फोटो में दिख रहा है कि गलवान नदी घाटी में चीनी सैनिक ज्यादा संख्या में दिख रहे हैं। 
 

47

टकराव और पीछे हटने की बातचीत के बाद भी चीन के 200 से अधिक सैन्य वाहन और अनेक टेंट लगे हुए हैं। 
 

57

तस्वीरें देखकर पता चलता है कि बड़ी कैजुअलिटी के बावजूद भारतीय सैनिक अपनी पोजीशन पर हैं। वह बातचीत में तय शर्तों को फॉलो कर रहे हैं। 
 

67

भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प में शहीद होने वाले 20 जवानों के नाम।
 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos