Photos : कहीं सीएम ने दिया कंधा तो कहीं बेटी ने किया अंतिम संस्कार... शहीदों को ऐसे दी गई विदाई

Published : Jun 18, 2020, 08:30 PM IST

नई दिल्ली. 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और भारतीय जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे। इनमें सबसे ज्यादा बिहार रेजिमेंट के हैं। 16 बिहार रेजिमेंट के 12, पंजाब रेजिमेंट के 3, 3 मीडियम रेजिमेंट के 2, 12 बिहार रेजिमेंट का 1, 81 माउंट बिग्रेड सिग्नल कंपनी का 1 और 81 फील्ड रेजिमेंट का 1 जवान शहीद हुआ। इन शहीदों की पार्थिव देह आज उनके गृह जनपथ पहुंची। यहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। वीरों को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर आमजन तक पहुंचे। 

PREV
110
Photos : कहीं सीएम ने दिया कंधा तो कहीं बेटी ने किया अंतिम संस्कार... शहीदों को ऐसे दी गई विदाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद गणेश राम कुंजाम को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उन्होंने शहीद के शव को कंधा भी दिया। उन्होंने ऐलान किया कि एक स्कूल का नाम शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। 

210

असम पुलिस ने गलवान में शहीद हुए सभी 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी।

310

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने अंतिम विदाई दी। सीएम ने कहा, जवान गणेश हांसदा के परिवार को एक जमीन दी जाएगी। इस पर उन्हें पेट्रोल  पंप खोलने के लिए आवेदन भी सरकार करेगी। 

410

ओडिशा में शहीद जवान नायब सूबेदार नादूराम सोरेन और सिपाही चंद्रकांता प्रधान को भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

510

 गलवान घाटी में जान गंवाने वाले पांच सैनिकों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

610

पांच सैनिकों में पटना के हवलदार सुनील कुमार, भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, वैशाली के सिपाही जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के सिपाही अमन कुमार और सहरसा के सिपाही कुंदन कुमार शामिल हैं।

710

पंजाब में गलवान में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार मनदीप सिंह के पार्थिव शरीर को पटियाला में राजपुरा क्षेत्र के सील गांव में उनके घर लाया गया। भारी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

810

गुरदासपुर में गलवान घाटी में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार सतनाम सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा।

910

बीरभूमि: गलवान घाटी में जान गंवाने वाले सिपाही राजेश ओरंग के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा है। उनको श्रद्धांजलि दी।

1010

सूर्यपेट: 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प में कर्नल संतोष बाबू की जान चली गई थी।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories