नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन किया। इस संबोधन में उन्होंने जनता से घर के अंदर रहने की अपील की कोरोना वायरस के खतरे से सभी को आगाह किया। उन्होंने बताया कि भले ही भारत में अभी तक कोरोना के बहुत ज्यादा केस ना आए हों पर थोड़ी सी लापरवाही से यह बीमारी पूरे देश में बहुत तेजी से फैल सकती है। इस बीच उन्होंने लोगों से घर के अंदर रहकर सरकार के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने की अपील की। उन्होनें अपने संबोधन में इन 9 बातों पर जोर दिया।